परेशान अन्नदाता अन्ना मवेशियों का झुंड लेकर पहुंचे विकासखंड गोवंश को देखकर विकासखंड में मौजूद कर्मचारियों ने गेट में लगाया ताला

रिपोर्ट :- नीरज अवस्थी

उत्तर प्रदेश :-बघौली हरदोई विकासखंड अहिरोरी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में गोवंशों के द्वारा लगातार किसानों की गेहूं की फसल को चौपट किया जा रहा है जिससे रात दिन जागकर भी किसान अपनी फसल बचाने में असफल साबित होता जा रहा है परेशान अन्नदाता ने गोवंशों के झुंड को घेरकर विकास खंड पहुंचे जहां पर मौजूद कर्मचारियों ने अन्ना मवेशियों के झुंड को आते देख विकासखंड के मुख्य गेट पर ताला लटका दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के लिए सबसे बड़ा संकट अन्ना मवेशी बने हुए हैं जिसके चलते वर्तमान सरकार को वोटों से हाथ भी धोना पड़ सकता है वही परेशान किसान के पास जब कोई विकल्प नहीं मिलता तो वह अन्ना मवेशियों को लेकर सरकारी दफ्तरों की तरफ पलायन करते हैं अन्ना मवेसियों के प्रति सरकारी निर्देश सिर्फ कोरे कागज की तरह साबित होते जा रहे हैं जिस पर कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं दिखाई पड़ती लगातार किसान अन्ना मवेशियों के लेकर काफी परेशान है उधर तेंदुआ की दहशत के चलते फसल को बचाने भी किसान खेतों पर रात में जाने से कतरा रहें है जिससे अन्ना मवेशियों के झुंड खेतों को बर्बाद कर रहे हैं आज परेशान किसानों ने अन्ना मवेशियों के झुंड को घेरकर विकासखंड की तरफ पलायन किया विकासखंड पहुंचते ही वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने अन्ना मवेशियों को आते हुए देखा तो गेट में ताला लटका दिया जिसके बाद मौजूद कर्मचारियों एवं किसानों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई लेकिन जल्द ही सामान्य हो गई।

उक्त प्रकरण को लेकर विकास खंड अधिकारी के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु संपर्क नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *