पनामा पेपर लीक के मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन से ED ने करी 6 घंटे तक पूछताछ

नई दिल्ली :- पंकज भारती

नई दिल्ली : पनामा पेपर्स लीक के मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन से ED ने करी 6 घंटे तक पूछताछ आपको बता दें ED ने सोमवार को ऐश्वर्या राय बच्चन को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था वही आपको बता दें ED को ऐश्वर्या राय बच्चन से पनामा पेपर लीक के मामले में पूछताछ करनी थी इसलिए ऐश्वर्या राय बच्चन को ईडी ने अपने दफ्तर दिल्ली बुलाया,

वहीं आपको बता दें पिछली बार भी दो बार ED ने पनामा पेपर्स लीक के मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन ने नोटिस स्थगित करने की गुजारिश की थी वही फिर दोबारा ऐश्वर्या राय बच्चन को ED ने सोमवार को अपने दफ्तर दिल्ली बुलाया,

वहीं इसी के चलते राज्यसभा में जया बच्चन काफी ज्यादा भड़क उठी वही राज्यसभा में जया बच्चन काफ़ी ज्यादा नाराज दिखी वही आपको बता दें ईडी ने ऐश्वर्या राय बच्चन से लगातार 6 घंटे तक पनामा पेपर्स लीक के मामले में पूछताछ करी, ईडी ने कई प्रशन ऐश्वर्या राय बच्चन से पूछें

(जानिए क्या क्या प्रशन पूछे)

क्या आप उस लॉ फर्म को जानती हैं, जहां मोसैक फोन्सेका ने कंपनी को रजिस्टर किया था?
एमिक पार्टनर्स 2005 में ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में निगमित और रजिस्टर्ड कंपनी थी, इस कंपनी के साथ आपका क्या संबंध?
इस कंपनी के निदेशकों में आप, आपके पिता कोटेडादिरमण राय कृष्ण राय, आपकी माता कविता राय और आपके भाई आदित्य राय शामिल हैं, इस बारे में आफका क्या कहना है?
प्रारंभिक पेड-अप कैपिटल $50,000 है, प्रत्येक शेयर का मूल्य $1 था और प्रत्येक निदेशक के पास 12,500 शेयर थे?
जून 2005 में आपकी स्थिति को शेयरधारक के रूप में क्यों बदला गया?
2008 में कंपनी इनएक्टिव क्यों हो गई?
क्या वित्तीय लेन-देन के लिए RBI से अनुमति मांगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *