पत्नी ने की थाने में जाने में जाकर शिकायत करवा चौथ की शॉपिंग ना होने की वजह से पत्नी ने किया एफआईआर
रिपोर्ट :- प्रियंका झा
उत्तर प्रदेश :-चंदौली (Chandauli) के सदर कोतवाली में एक अनोखा मामला सामने आया यहां महिला हेल्प डेस्क पर शिकायतकर्ता महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसके पति करवा चौथ पर उसे मैचिंग की साड़ी, लिपस्टिक, चूड़ी (Matching Saree, Lipstick And Bangle) और मेकअप का सामान खरीद कर नहीं दे रहे हैं ऐसे में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
साथ ही महिला ने शिकायत करते हुए कहा है उनके पति आए दिन उसे प्रताड़ित करते रहते हैं वे कोई भी काम समय पर नहीं करते हैं महिला की मानें तो जब घर में सरोई गैस खत्म हो जाती है, तो पति समय पर सिलेंडर लाकर नहीं देते हैं वे उपले और लकड़ी पर खाना बनाने के लिए कहते हैं महिला ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि पति की इन हरकतों से वह तंग आ गई है और वह चाहती है कि पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करे।
महिला की इस अजीबोगरीब शिकायत को सुनने के बाद वहां पर तैनात महिला पुलिसकर्मी सकते में आ गई हालांकि, बाद में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने उसे समझाया और उनकी काउंसलिंग की साथ ही उसके पति को भी फोन पर समझाया इसके बाद महिला वापस अपने घर चली गई इस बाबत चन्दौली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर आई थी उसका कहना था कि उसका पति उसे मैचिंग की साड़ी, लिपिस्टिक, चूड़ी नहीं दिलवाता है. जिस पर महिला हेल्प डेस्क कर्मियों ने उसे समझा- बुझाकर घर वापस भेज दिया।