पटपड़गंज में लगी फैक्ट्री में भीषण आग,,9 गाड़ियां मौके पर
रिपोर्ट :-नीरज अवस्थी

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग फैलने लगी। सूचना मिलते ही मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली 09 गाड़ियां भेजी गई। फिलहाल आग बुझाने का काम चल रहा है। फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि लगभग 1:00 बजे के आसपास आग लगने की सूचना फायर कंट्रोल रूम को मिली थी। एमसीडी ऑफिस के पास पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के प्लॉट नंबर 432 पर स्थित फैक्ट्री में आग लगी है। आग बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा है। किसी के घायल होने की पुष्टि अभी नहीं हुई है।