पंजाब सरकार के आदेशों के उड़ा रहें है शरेआम निज्जी पब्लिशर्स धज्जियां आदेश ना मानने वाले स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई :डी ई ओ सैकंडरी
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-पंजाब सरकार द्वारा सभी स्कूलों चाहे वो सी बी एस ई ,आई सी एस ई या पी एस ई बी से मान्यता प्राप्त हो ,उनको प्राइवेट पब्लिशर की स्कूलों में किताबें ना लगाकर एन सी आर टी की किताबें लगाने के निर्देश दिए गए है जो स्कूल इन नियमों की पालना नही करेगा उसकी मान्यता रद्द की जाएगी।
लेकिन इसके विपरीत जी टी रोड जंडियाला पर भी एक ऐसी निज्जी पब्लिशर्स द्वारा दुकाने खोलकर धड़ले से किताबें बेची जा रही है
बता दे कि कल आदेश जारी होने के बाद भी सरकार के आदेश को टिच जानते हुए आज भी किताबों की बिक्री की जा रही।
वही इस मामले में अमृतसर के.डी.ई.ओ सैकंडरी सतिंदरबीर सिंह का कहना है कि औचक छापेमारी कर ऐसे सकूलों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करेगा।