पंजाब किंग्स को छोड़ लखनऊ टीम में शामिल होने की खबर पर प्रशंसकों ने “केएल राहुल” की फिरकी ली
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
उत्तर प्रदेश :-फैंस ने केएल राहुल से कहा “मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं “* इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीज़न के लिए तैयारी चल रही है औऱ नई टीमों के लिए नीलामी हो रही है. इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 8 टीमों को अपने सिर्फ चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प दिया गया है। बाकी सभी खिलाड़ियों को नीलामी में उतारा जाएगा। इसी बीच पंजाब किंग्स को छोड़ने का मन बना चुके कप्तान केएल राहुल की नई टीम के साथ जुड़ने की खबर आ रही है। सूत्रों के मताबिक, इस बार टूर्नामेंट में शामिल होने जा रही लखनऊ की टीम उन्हें अपना कप्तान बनाना चाहती है। इस खबर के आते ही केएल राहुल के फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट और कमेंट कर मज़ेदार तरीके से शुभकाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo पर केएल राहुल की पोस्ट पर लोगों ने कई मनोरंजन से भरपूर कमेंट किए, जैसे कि- मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं. माना जा रहा है कि राहुल को नए आईपीएल सीजन में उतरने वाली लखनऊ की टीम ने अब तक की सबसे ज्यादा रकम ऑफर की है। यह ऑफर 20 करोड़ का है। इसके बाद राहुल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी हो जाएंगे। इससे पहले रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की कमान संभाल चुके विराट कोहली 18 करोड़ की बोली के साथ टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। Koo AppYou mean Lucknow – Shraiyash Dixit (@Shraiyash_Dixit) 1 Dec 2021

Koo AppWhy u did like this kl.. – Surjyakanta Behera (@Surjyakanta_Behera) 1 Dec 2021

Koo Appमस्कुरेये आप लखनऊ में है. – Arnavjaan (@AJ_Baishya) 1 Dec 2021
