पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को पंजाब किंग्स ने नहीं किया इस साल के मेगा ऑक्शन में रिटेन
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-आई पी एल 2022 के लिए एक बड़ा ऑप्शन होना है जिसके लिए सभी टीम द्वारा खिलाड़ी छोड़े गए हैं और अब उन को रिटेन किया गया है सभी टीम ने अपने खिलाड़ी रिटर्न कर चुकी है मगर पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया सिर्फ मयंक अग्रवालऔर अर्शदीप को रिटेन किया है यह पहले से ही साफ हो गया था इस बार केएल राहुल को रिटेन नहीं कहा जाएगा और रिटेन खिलाड़ियों में केएल राहुल का नाम नहीं है इसके बाद केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने लिखा की “साथ में अच्छा सफर रहा, प्यार देने के लिए शुक्रिया” @punjabkingspl उसके बाद पूरी तरीके से साफ हो गया कि अब केएल राहुल पंजाब किंग्स के लिए नहीं खेलेंगे अब देखना यह है कि क्या फिर दोबारा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु केएल राहुल को लेती है या फिर किसी नई टीम की तरफ केएल राहुल जाएंगे।