पंजाबी गायक दिलजान की जंडियाला जी टी रोड अज्ञात वाहन के टकराने से हुई मौत
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-पंजाबी गायक दिलजान पुत्र बलदेव कुमार निवासी आर्य नगर करतारपुर जिला जलंधर जो अपनी कार मोहिंद्रा के यू वी 100 नंबर पी बी 08 डी एच 3665 पर सवार होकर जलंधर से अमृतसर आ रहा था। जब वह जी टी रोड नज़दीक गिल पंप जंडियाला गुरु के पास पहुंचा तो किसे अज्ञात वाहन के साथ उसकी टक्कर हो गई उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया।
उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई वह किसी नए गाने के रिलीज होने के सबंध में अमृतसर आ रहे थे। इस मामले की जांच कर रहे ए एस आई दर्शन दुर्लन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है यह समाचार सुनकर पंजाबी संगीत की दुनिया मे शोक की लहर दौड़ गई।