‘न्यूज नेशन’ के एंकर रवि शर्मा का कार एक्सीडेंट में हुआ निधन
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली: न्यूज नेशन चैनल के वरिष्ठ एंकर रवि शर्मा का निधन हो गया है। आज सुबह ही यह बुरी खबर आई है और बताया जा रहा है की बीती रात रवि शर्मा का एक्सीडेंट हो गया था। सड़क हादसे में रवि के निधन से मीडिया के लोग शोक में है। जिन्हे भी यह सूचना मिल रही है वह इस पर यकीन नहीं कर पा रहा है कि अब एंकर रवि शर्मा नहीं रहे। सड़क हादसे के बाद उन्हें फॉर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। पता चला है कि 1 बजे डिवाइडर से उनकी कार टकरा गई थी जिस वजह से उनका निधन हो गया। न्यूज़ नेशन चैनल के एंकर रवि शर्मा के दो बच्चे है।
न्यूज नेशन चैनल के एंकर रवि शर्मा के सबसे करीब दीपक चौरसिया थे। रवि शर्मा न्यूज नेशन में जून 2019 में पहुंचे थे। उनका पद एडिटर क्राइम का था। रवि शर्मा क्राइम स्टोरी पर एंकर किया करते थे, क्राइम की कमान सौंपी गई थी और उन्होंने नए क्राइम शो लॉन्च किया था। रवि शर्मा न्यूज नेशन से पहले इंडिया न्यूज में क्राइम एडिटर रह चुके है और करीब 6 साल तक रहे। इंडिया न्यूज में उन्होंने क्राइम शो शुरू किया था जिसका नाम सलाखे है जो की सुपरहिट भी रहा। रवि शर्मा को न्यूज नेशन में आउटपुट हेड बनाया गया था और वह आजतक में भी रह चुके है।