नेहरू पैलेस फ्लाईओवर के ऊपर हुआ एक्सीडेंट एक की मौत और दो घायल
रिपोर्ट :- संजीव सिंह / दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-दिल्ली के नेहरू प्लेस फ्लाईओवर पर तड़के सुबह हुआ एक्सीडेंट मिक्चर गाड़ी के पीछे से मिनी टेंपो टकराया इस हादसे में टेंपो चालक की हुई मौत जबकि 2 लोग हैं घायल कालकाजी पुलिस मामला दर्ज कर जाँच की शुरू। मृतक ड्राइवर की पहचान सूबेदार के रूप में हुई है जो कि नेब सराय का रहने वाला है वहीं पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जप्त कर लिया है जिस मिकचर ट्रक से मिनी टेंपो की टक्कर हुई थी उसका नंबर है एचआर 38 एक्स 9565।