नेशनल स्टाइल कबड्डी में रिडाना की महिला कबड्डी टीम ने हसनगढ़ को 28-27 से हराया
रिपोर्ट -कशिश
नई दिल्ली –बाबा बिहारी दास आदर्श गोशाला एवं जन कल्याण समिति द्वारा पाई में लड़कियों की नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गो सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग व बाबा शिवपुरी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के – तौर पर सुशील सिंगला, अमित बंसल व मास्टर जगबीर भाणा पहुंचे। मुख्यातिथि ने खिलाड़ियों से परिचय किया व उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुए : खेलों का महत्व बताया। कबड्डी कोच शमशेर सिंह उर्फ शेरी ने बताया कि दिवंगत कबड्डी कोच आयोजित करवाई गई है।
जिसमें राजवीर सिंह की याद में प्रतियोगिता 56 किलो व 48 किलो भार वर्ग की प्रतियोगिता करवाई जा रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन 48 किलो भार वर्ग में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। रिडाना की टीम ने हसनगढ़ को 28-27 से हराया। बिड़ला की टीम ने जाखौली को 56-51 व कसान की टीम ने छतैहरा को 41-39 से हराया। सींक व पाई के बीच 56-52 के मैच में सींक की टीम चार प्वाइंट से जीती। इस दौरान गोशाला प्रधान बलजीत, कमेटी सदस्य कृष्ण गोयल, राजेंद्र, राममेहर पूर्व मैंबर ब्लॉक समिति, कृष्ण ढुल, दिलबाग सिंह, डीसी पाई, संदीप, बेदा, राजपाल, लाल सिंह, महावीर सिंह, नफा, बलवंत, जीया, पप्पू व भीम सिंह आयोजक कर्ता कृष्णा गोयल लाला जय भगवान गोयल चैरिटेबल दिल्ली ने पत्रकारों को बतलाया खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिली, इस तरह के कार्यक्रम से बच्चियों को बड़े स्तर पर प्रतिस्पर्धा खेलने के लिए प्रोत्साहन मिलती है।