नीट पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स को मिला JARD का समर्थन
रिपोर्ट:- निखिल कुमार
नई दिल्ली :-नीट पीजी कॉउंसिलिंग जल्द करवाने हेतु रेसिडेंट डॉक्टर्स द्वारा चल रहे राष्ट्रव्यापि आंदोलन के समर्थन में पिछले 5 दिन से दिल्ली में निर्माण भवन के सामने धरने पर बैठे दिल्ली कें हजारो रेसिडेंट डॉक्टर्स के समर्थन में जार्ड का प्रतिनिधि दल ने जाकर अपना समर्थन दिया और मंच से हेल्थ मिनिस्ट्री को नीट पीजी कॉउंसिलिंग ना करवाने के कारण मरीजो को होने वाले नुकसानों के बारे में सचेत किया।
आपको बता दें कि दिल्ली रेजिडेंट के समर्थन में आज राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा से हजारों रेसिडेंट डॉक्टर्स ने प्रोटेस्ट को जॉइन किआ और आह्वाहन किआ की जब तक नीट पीजी कॉउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू नही हो जाती है तब तक ये आंदोलन अनिश्चित काल तक चलेगा।मरीज हितों को सर्वोपरि रखते हुए राजस्थान में पुनः कार्यबहिष्कार जैसा कदम नही उठाने का फैसला किया है लेकिन राष्ट्रव्यापी आंदोलन को समर्थन करते हुए सांकेतिक प्रदर्शन जारी रखेंगे।