निगम पार्षद ने चलाया जागरूकता अभियान डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए बताएं कई उपाय
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली: मानसून के समय काफी जायद बारिश होने पर जगह जगह पानी इक्ट्ठा हो जाता हैं, कहीं छत के ऊपर तो कही खाली पड़े बर्तनों में यह पानी जमा हो जाता है जिस वजह से गंदे पानी में से डेंगू मलेरिया के लारवा पैदा होते हैं जो कि कई घातक बीमारी लाते हैं और कहां जाता है इलाज से बेहतर बचाव है और इसी संकल्प को लेके वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत ने अपने वॉर्ड के जे जे बंधु कैंप पहुचे, साथ ही उनके एमसीडी के हेल्थ डिपार्टमेंट के कर्मचारी भी पहुंचे और लोगों के बीच डेंगू मलेरिया को लेकर अवेयरनेस जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को डेंगू मलेरिया से बचने के कई उपाय भी बताएं। मॉनसून के समय काफी ज्यादा बारिश होने के कारण डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ जाते हैं।
जो कई घातक बीमारियां फैलाते हैं जिसके लिए लोगों के बीच इसकी जागरूकता होनी चाहिए और उसका बचाव और जो सामान्य उपाय हैं उनके बारे में सबको मालूम भी होना चाहिए और यही काम वसंत कुंज के निगम पार्षद अपने वार्ड में लगातार कर रहे हैं और जगह जगह पहुंचकर जैसे स्लम के जगहों में इसके बारे में जागरूकता फैला रहे हैं जेजे बंधु कैंप जो कि एक स्लम एरिया है जहां पर लोगों को इन सब के बारे में ज्यादा जागरूकता नहीं है उस इलाके में भी जाकर निगम पार्षद लोगों को इन सब बचाव से जुड़ी बातें बता रहे हैं कि जैसे अगर 2 दिन भी वह इन समस्याओं पर ध्यान देते हैं कहीं जमा पानी हो उसे खाली करके साफ करते हैं या फिर कूलर में जो पानी भरते हैं उसको हफ्ते दर हफ्ते साफ करें, जो पानी गलियों में बारिश के समय जमा हो जाता है उसकी सफाई रखें इस तरह के छोटे-छोटे उपाय से इन घातक बीमारी से बचा जा सकता है जिसकी जागरूकता लोगों के बीच निगम पार्षद ने फैलाई। साथ ही निगम पार्षद ने कहा की मॉनसून के समय लोगों के बीच ऐसी जागरूकता फैलाने की काफी जरूरत होती है और लोगों को इन बचाव के बारे में बताना होता हैं।इलाज से बेहतर बचाव इसी संकल्प को लेकर हम चल रहे हैं और लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं। वही जेजे बंधु कैंप के प्रधान ने निगम पार्षद का शुक्रिया अदा किया और कहा कि लगातार निगम पार्षद इस तरह के अवेयरनेस प्रोग्राम हमारे कैंप में चलाते हैं और हमें जागरूक करते है जिसकी हमें भी जरूरत होती है और हम भी निगम पार्षद का साथ देते हैं।