निकिता हत्याकांड का फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा
रिपोर्ट :- कशिश
हरियाणा :-बल्लभगढ़ में बीकॉम की छात्रा निकिता तोमर की हत्या के मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी। इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी और अब पावरफुल होगी। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी का अधिकार बढ़ाते हुए वर्ष 2018 से ही पूरे मामलों की जांच करने के आदेश दिए थे। जब निकिता के परिवार ने बेटी के अपहरण की शिकायत देकर वापस ले ली थी। वहीं गृह सचिव हत्याकांड लव जिहाद सहित सभी पहलुओं की जांच करने को कहा गया था।
वही जानकारी के हिसाब से पुलिस ने सबूत एकत्र कर लिए हैं 12 दिन में चार्जशीट पेश करने का लक्ष्य रखा गया है उधर मुख्य आरोपित तौसीफ और उसे पिस्तौल मुहैया कराने वाले अजरुदीन को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
अब इस मामले की जांच जल्द से जल्द होगी और उम्मीद लगाई जा रही है कि निकिता को जल्द ही न्याय मिलेगा।