नशा तस्कर साजन ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या


रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह

जंडियाला गुरु:-गत रात करीब 11 .30 बजे जंडियाला गुरु थाने के अंतर्गत आते गांव देवीदासपुर में नशा तस्कर साजन उर्फ बबलू उर्फ डमरू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव देवीदासपुरा अपने पास रखे अवैध पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी और 2 वर्षीय बेटी को छोड़ गया।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इसकी कल किसी बात को लेकर अपनी बुआ के साथ झगड़ा हुआ था। वह ऑटो रिक्शा चलाता था और इसके खिलाफ थाना जंडियाला गुरु में इरादे कत्ल और एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज है जो अदालत में विचाराधीन है।


जबकि इसका भाई दाना गैंगस्टर जो कि अमृतसर जेल में बंद है और उसके खिलाफ कई मामले एन डी पी एस एक्ट और असला एक्ट के दर्ज हैं ।इस मामले की जांच कर ए एस आई बलकार सिंह ने बताया कि 174 के तहत कार्रवाई कर अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *