नवरात्रों के पांचवे दिन भी मंदिरों में पहुंचे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्त
रिपोर्ट:- कशिश
नई दिल्लीः नवरात्रों के पांचवे दिन भी मंदिरों में पहुंचे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्त महरौली इलाके के योग माया मंदिर में भक्तों की भीड़ लगातार नवरात्रों में दिखा। आज नवरात्रि का पांचवा दिन है और भक्तों की फिल्म लगातार दिखाई दे रही है।
मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है।पहले भक्त खुद को साइन टाइप करेंगे उसके पास मंदिर के अंदर जाकर माता रानी के दर्शन करें।
यहां पर आपको खास बात बता दें कि दिल्ली प्रसाशन के अनुसार बताएं मंदिरों में प्रसाद और फूल ले जाना निषेद किया गया है। लेकिन योगमाया मंदिर में ले जाने के लिए अनुमति दी है। लेकिन माता रानी के मेन जगह पर लॉक किया है और वहां माता को फूल और प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाया जा रहा है जिससे दुकानदार को खुशी है क्योंकि उनका मानना है और रोजगार चल रहा है।
पंडितों का भी कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से मंदिरों में भी थोड़ी कम है लेकिन इससे किसी की भी आस्था को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।