नए अंदाज में वापस आए कार्तिक आर्यन, “धमाका”फिल्म में दिखेगा कुछ नया!
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
मुंबई :-बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी धमाका और नए अंदाज में वापसी कर रहे कार्तिक आर्यन का ट्रेलर सामने आ गया है। फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने पहली बार अपनी परंपरागत छवि से निकलने का प्रयास किया है।
राम माधवानी हिंदी सिनेमा के बेहतरीन निर्देशकों में शामिल है। इससे पहले उन्होंने नीरज, तलिसमां जैसी फिल्मों को निर्देशित किया है। ट्रेलर की शुरुआत में ही जर्नलिस्ट अर्जुन पाठक को आतंकी का फोन आता है। आतंकी अर्जुन से कुछ देर में होने वाले ब्लास्ट से पहले कुछ डिमांड रखता है।
इस फोन काॅल से अर्जुन को अपने डूबते करियर के बीच उम्मीद की किरण नजर आती है। वह अपने बाॅस से प्राइम टाइम की शिफ्ट मांगता है। जवाब में बाॅस यह कहते हुए मना कर देती हैं कि हम न्यूज दिखाते नहीं, बेचते हैं। मुझे टीआरपी से मतलब है। हालांकि बाद में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
कुछ इस नए अंदाज से और नई कहानी के साथ कार्तिक आर्यन वापस आ रहे हैं और अपनी धमाका फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका करना चाहते हैं जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है जहां कार्तिक आर्यन अपनी छवि को छोड़कर कुछ नया अपना रहे हैं जहां तक हो रोमांटिक या कॉमेडी मूवी में दिखा करते थे मगर अब एक इंटेंस रोल में दिखाई देंगे जहां पर वह अपने शहर में हो रहे हम लोग से लड़ते हुए दिखाई देंगे कि किस तरीके से एक फोन कॉल से लेकर न्यूज़ चैनल की टीआरपी तक यह पूरा किस्सा चलता है इस फिल्म में दिखाया जाएगा जिसमें सबसे खास है कार्तिक आर्यन का जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।