धान की खरीद के सबंध ने डी सी अमृतसर ने जंडियाला की अनाज मंडी का किया दौरा ,कहा दो दिन के अंदर की जाएगी अदायगी
रिपोर्ट:- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-धान की खरीद में किसी किसम की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएवी औऱ आते दो दिनों के अंदर अंदर किसानों को धान की खरीद की आदायगी कर दी जाएगी और इस सबंध ने सरकार द्बारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।मंडी में धान बेचने आए किसानों के साथ बातचीत कर डी सी अमृतसर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने उनकी मुश्किलें सुनी ।किसानों द्वारा डिप्टी कमिश्नर के ध्यान में लाया मार्किट कमेटी और आढ़तियों के धान मापने की मशीन में काफ़ी अंतर पाया जाता है। जिस पर कार्रवाई करते हुए डिप्टी कमिश्नर द्वारा सबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि धान की नमी जांचने वाले यंत्रो की तुरंत कैलीब्रेशन कराई जाए इसलिए कि किसानों के मन में कोई शंका नही रहे। उन्होंने अलग अलग एजेंसियों के नुमाइंदों को निर्देश जारी किए कि वह जल्द से जल्द धान की खरीद करें और मंडी में इसकी लिफ्टिंग कराई जाए इसलिए कि धान के लिए स्पेस बन सके।
किसानों को अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वह मंडियों में धान को सुखा कर ही लाएं औऱ पराली को ना जलाएं ।उनके द्वारा मार्किट कमेटी के रजिस्टरों की जांच भी की गई ।इस मौके पर मैडम जसजीत कौर ,जिला मंडी अफ़सर अमनदीप सिंह सकत्तर मार्किट कमेटी रईया स्वस्त सोंधी ,ए एफ़ एस ओ अर्शदीप सिंह भी हाज़िर थे।