जंडियाला गुरु की अनाज मंडी में सरकारी धान की नही हुई खरीद ,कोई नही पहुंचा सरकारी खरीद के लिए अधिकारी प्राइवेट 1509 बासमती1900रुपये प्रति क्विंटल
रिपोर्ट:- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-भले ही सरकार द्वारा यह घोषणा की गई थी कि आज से सरकारी धान की खरीद शुरु हो जाएगी लेकिन आज जंडियाला गुरु की अनाज मंडी में जब पत्रकार द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो वहां मंडी में कोई भी सरकारी एजेंसी ना ही केंद्र और न ही पंजाब सरकारी एजेंसी का खरीद अधिकारी पहुंचा।
एक किसान जो गांव जहांगीर से आया था ने अपना नाम ना बताने पर बताया कि सरकार का कहना सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित है जबकि वास्तव में कुछ और होता है वही हाल किसानो के मंडियों में हो रहा है।उन्होंने कहा कि आज व्यापारियों द्वारा धान 1900 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी गई । इस मामले में जब फोन पर मंडी के सेक्टरी के साथ बात करनी चाही तो उन्होंने ने फोन नही उठाया।