नायब तहसीलदार अर्चना शर्मा ने धान का अवशेष जलाने वालो को चेतावनी देकर छोड़ा
रिपोर्ट:- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-ब्लाक जंडियाला गुरु के अंतर्गत आते गांव अमरकोट में गुरदयाल सिंह पुत्र जरनैल सिंह ने अपनी खेतों में धान के अवशेष को आग लगाई थी। अचानक दौरान करते समय नायब तहसीलदार जंडियाला गुरु अर्चना शर्मा मौके पर पहुंच गए ।उन्होंने ने तुरंत आग बन्द कराई और आगे से आग ना लगाने की हिदायत देकर छोड़ दिया ।इसके इलावा बाकी गांव निवासियों को लाउड स्पीकर द्वारा गुरुद्वारा में घोषणा कराई गई कि डी सी अमृतसर के दिशा निर्देशों के अनुसार अगर फिर भी कोई धान के अवशेष को जलाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। नायब तहसीलदार में गांव देविदासपुरा में भी जाकर गांव वासियों को धान के अवशेष को ना जलाने को कहा। लोगों को उन्होंने कहा कि इसका उपयोग खाद के तौर पर करें इसे आग लगाकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ ना करें।