द्वारका जिले में नशे की बड़ी खेप बरामद, अंतराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ रूपए से ज्यादा की कीमत
रिपोर्ट :-नीरज अवस्थी
नई दिल्ली :-द्वारका जिला पुलिस और एंटी नारकोटिक्स सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है 327.64 ग्राम हेरोइन के साथ एक ड्रग पेडलर को एंटी-नारकोटिक्स सेल, द्वारका जिला द्वारा गिरफ्तार किया गया है
पुलिस उपायुक्त एम् हर्षवर्धन के मुताबिक पुलिस टीम और नारकोटिक्स सेल द्वारका ने संयुक्त रूप से जेजे कॉलोनी, बिंदापुर, दिल्ली में अवैध हेरोइन की आपूर्ति करने के लिए आने वाले एक ड्रग पेडलर की आवाजाही के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त की थी, सूचना के आधार पर टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम गौरव उर्फ गोलू निवासी जेजे कॉलोनी, बिंदापुर, बताया। उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से लाल रंग का गीला पदार्थ युक्त पॉलीथिन बरामद की गयी जिसकी फील्ड किट से जांच करने पर 327.64 ग्राम वजनी हेरोइन मिली। तदनुसार एनडीपीएस अधिनियम के तहत पीएस डाबरी में मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि नशे की इस बड़ी खेप की कीमत करीब तीन करोड़ रूपए से भी ज्यादा आंकी गयी है , पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नशे को तोलने में इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है।