द्वारका जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान के दौरान 11000 से अधिक अवैध शराब के क्वार्टर और छत्तीस तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट :-नीरज अवस्थी
नई दिल्ली द्वारका जिला पुलिस ने सामूहिक अभियान चलाकर 36 शराब तस्कर और अपराध में सक्रीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक अवैध नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए इस तरह की मेगा ड्राइव समय समय पर द्वारका डिस्ट्रिक्ट की तरफ से चलाई जा रही है अवैध शराब के साथ साथ अवैध शराब के परिवहन में इस्तेमाल होने वाली एक इनोवा, एक बोलेरो पिकअप और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। पुलिस ने कुछ बोतल और बियर भी बरामद की है अलग अलग बदमाशों से रु. 19450/-.नकद भी बरामद हुए हैं।
शराब माफिया में वह लोग भी शामिल हैं जो सीमावर्ती हरियाणा राज्य से भी दिल्ली में अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे।