दो चोरों कोगिरफ्तार कर दर्जनों सोने के आभूषण और चोरी के वाहन बरामद एक नाबालिग को भी लिया हिरासत में
रिपोर्ट :-नीरज अवस्थी
नई दिल्ली :-थाना राजोरी गार्डन के अंतर्गत आने वाले इलाके सुभाष नगर से एक घर में चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर से सोने चांदी और हीरे के जेवरात चुरा लिए हैं जिसमें नगद ₹80 हजार रुपए भी शामिल है
शिकायत के आधार पर पुलिस ने एसीपी इंद्रपाल और थाना अध्यक्ष रविंद्र सुपर विजन में टीम बनाकर कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला वहां से एक इनपुट मिला कि आरोपी पहाड़गंज की तरफ गए हैं
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहाड़गंज के एक होटल पर छापा मारा तो होटल से दो चोरों सहित एक नाबालिग को हिरासत में लिया है
आरोपियो की पहचान सुरजीत और सिकलीगर के रूप में हुई है
इनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल दर्जनों सोने चांदी हीरे के आभूषण और 47000 से ज्यादा नगद धनराशि बरामद हुई है।