दोहरे आत्महत्या मामले में एस एस पी देहाती द्वारा डी एस पी जंडियाला गुरु और एस एच ओ मेहता के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-एस एस पी देहाती ध्रुव दहिया द्वारा प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि विक्रमजीत सिंह निवासी नवां पिंड ने बटाला रोड अमृतसर के होटल में आत्महत्या 10 अक्टूबर की थी ।इसके बाद अगले दिन उसकी पत्नी ने भी अपने घर नवां पिंड में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।
आत्महत्या करने से पहले विक्रमजीत सिंह ने एक खुदकुशी नोट लिखा था। जिसमे उसने अपनी मौत का कारण लेडी सब इंस्पेक्टर संदीप कौर को बताया जो कि थाना मेहता में तैनात थी। इस सारे मामले में थाना जंडियाला गुरु में सब इंस्पेक्टर संदीप कौर के खिलाफ 306 ,120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया था। ।इसके बाद सब इंस्पेक्टर संदीप कौर को तुरंत विभागीय जांच खोल कर ससपेंड कर दिया गया था।
परंतु इस मामले में संदीप कौर को ग्रिफ्तार नही किया जा सका था। इस मामले में एस एस पी देहाती ने कहा कि डी एस पी जंडियाला गुरु और एस एच ओ थाना मेहता द्वारा सब इंसपेक्टर संदीप कौर को ग्रिफ्तार करने में बेहद लापरवाही की गई है। एस एस पी देहाती द्वारा सुखविन्दरपाल सिंह डी एस पी जंडियाला गुरु की विभागीय जांच खोली गई है। और एस एच ओ थाना मेहता सतपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया गया।
एस एस पी ने कहा कि उनका रुख इस मामले में बेहद सख्त है। इस मामले की तफ्तीश के लिए एक एस आई टी टीम का गठन किया गया है। यह एस आई टीम में गौरव तुरा एस पी डी को सौंपी गई है। इनके इलावा इस टीम में गुरिंद्रपाल सिंह डी एस पी डी और एस आई बिंदर्जित सिंह इंचार्ज सी आई ए शामिल है जो जल्द रिपोर्ट एस पी देहाती को सौंपेंगे।