देहाती पुलिस ने 8 मामले दर्ज कर 7 आरोपी किये गिरफ्तार 


रिपोर्ट:- कुलजीत सिंह

जंडियाला गुरु:-एस एस पी देहाती ध्रुव दहिया द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है ।इस मामले में देहाती पुलिस ने 8 मामले दर्ज कर ,7 आरोपी ग्रिफ्तार ,अवैध शराब 60.36लीटर और 45 किलो लाहन बरामद की इसी मुहिम के तहत थाना कंबो में सोना सिंह निवासी लोपोके से 7500 एम एल अवैध शराब ,थाना घरिंडा में साहिब सिंह निवासी धनोए खुर्द से 12750 एम एल अवैध शराब ,हरप्रीत सिंह निवासी मालुवाल से 7500 एम एल अवैध शराब ,थाना मजीठा में सुखदेव सिंह निवासी सोहियां क्लां से 6930 एम एल अवैध शराब ,थाना ख़िलचिया में बलविंदर कौर निवासी थोथिया से 6750 एम एल अवैध शराब ,थाना राजासांसी में दिवान चंद निवासी राजासांसी से 5430 एम एल अवैध शराब ,थाना मेहता में बिल्लू राम निवासी घनश्यामपुर से 45 किलो लाहन और थाना चाटीविंड ने गुरमेज सिंह निवासी गुरूवाली से 6750 एम एल।अवैध शराब बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *