देहाती पुलिस ने 4 नशा तस्करों की प्रॉपर्टी की फ्रीज़
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-डी जी पी पंजाब दिनकर गुप्ता द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों के अनुसार एस एस पी देहाती ध्रुव दहिया द्वारा अपने इलाके में पड़ते सभी एस एच के निर्देश जारी किए हैं कि वह अपने अपने इलाके में नशा स्मगलरों की प्रोपेर्टी आइडेंटिफाई करें ।इस सबंध में नशा तस्करों की प्रॉपर्टी की पहचान कर उनकी प्रोपेर्टी फ्रीज़ कराई गई है जिनमे वरिंदरजीत सिंह उर्फ काका और जगरुप सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी राजाताल थाना घरिंडा जिला अमृतसर के खिलाफ 3 अक्तूबर 2019 को एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था।
इनसे 12 किलो हेरोइन की रिकवरी की गई थी। इन्होंने नशा बेच कर 3 मरले जगह खरीदी थी जिसकी कीमत 28125 रुपये बनती है और अमरीक सिंह और माता कश्मीर कौर के नाम पर 15 ,41 ,968 रुपये बैंक में एफ़ डी कराई थी।
शमशेर सिंह उर्फ़ शेरा पुत्र नानक सिंह निवासी भैणी राजपूतां थाना घरिंडा के खिलाफ 3 सितंबर वर्ष 2019 में एन डी पी एस एक्ट के तहत थाना घरिंडा में दर्ज हुआ था इनसे 7 किलो 500 ग्राम हेरोइन की रिकवरी हुई थी ।इसने नशॉ बेचकर अपनी माता के नाम पर 5 मरले जमीन में घर बनाया था। इसकी कीमत कुल 17 लाख 65 हज़ार रुपये बनती है जिसको फ़्रीज कर दिया गया है।
तेजबीर सिंह उर्फ काका पुत्र संतोख सिंह निवासी राजाताल थाना घरिंडा के खिलाफ 3 अक्तूबर 2019 को एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था ।इससे 12 किलो हेरोइन बरामद की गई थी। इसने नशा बेचकर गांव राजाताल में एक घर बनाया हुआ था जिसकी कीमत 29 ,20,000 रुपये बनती है और संतोख सिंह ने अपने नाम एक स्वराज ट्रैक्टर खरीदा था ।जिसको देहाती पुलिस ने फ्रीज़ करवा दिया है।
इसी तरह हरभेज सिंह पुत्र धर्म सिंह और मनजीत कौर पत्नी धर्म सिंगग निवासी बाबे दा वेहड़ा लोहरका क्लां थाना कंबो के खिलाफ 24 जनवरी 2018 को एन डी पी एस एक्ट के तहत थाना कंबो में मामला दर्ज हुआ था। इनसे 260 ग्राम हेरोइन रिकवरी की गई ।हरभेज सिंह ने नशा बेचकर अपने गांव लोहरका क्लां गांव में अपनी बहन सुनीता कुमारी के नाम पर घर बनाया है जिसकी कीमत 36 ,85,000 रुपये बनती है को फ्रीज़ करवा दिया गया है। एस एस पी देहाती द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उक्त नशा तस्करों की कुल 10 ,440,093 रुपये की प्रॉपर्टी बनती है। उन्होंने ने कहा कि इसके साथ सरकारी खजाने में बढ़ोतरी होगी और नशा तस्करों को सबक मिलेगा।