देहाती पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी 32 बोर का पिस्तौल और 4 जिंदा राउंड समेत धरा
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-एस एस पी देहाती ध्रुव दहिया और गुरप्रताप सिंह सहोता डी एस पी अटारी की योग्य अध्यक्षता में एस आई अमनदीप।सिंह एस एच ओ घरिंडा ने गुप्त सूचना के आधार पर कुलविंदर सिंह पुत्र बख्शीश सिंह निवासी वलीपुर तरनतारन जिससे एक पिस्तौल है जो लूटपाट की वारदातों में इस्तेमाल करता था। को पकड़ लिया ।जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी कुलविंदर सिंह से एक पिस्तौल 32 बोर और 4 जिंदा राउंड बरामद हुए।
पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना घरिंडा में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।