देहाती पुलिस ने चक्क मिश्री खाँ में अवैध डिस्टलरी का किया पर्दाफाश ,400000 एम एल अवैध शराब ,116000 किलो लाहन और भठियाँ बरामद
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-एस.एस.पी देहाती ध्रुव दहिया द्वार नशों की रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है ।इसी मुहिम के तहत गुप्त सूचना के आधार पर गांव चक मिश्री खां में देहाती पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया ।26 मार्च को ध्रुव दहिया एस एस पी देहाती की अगुवाई में एक टीम द्वारा गांव चक मिश्री खां में 3 घन्टे सर्च ऑपरेशन चलाया ।देहाती पुलिस द्वारा अवैध शराब के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर बलविंदर सिंह ,करनैल सिंह ,शमशेर सिंह औऱ सुखदेव सिंह निवासी चक मिश्री खां को ग्रिफ्तार कर 400000 एम एल अवैध शराब ,116000 किलो लाहन ,10 चालू भठियाँ ,16 तरपालें वाटर टैंक ,20 ड्रम ,7 गैस सिलेंडर और एक मारुति कार नंबर पी बी 08 ए जे 7499 बरामद की।
सर्च ऑपरेशन में यह बात सामने आई है कि इस गांव में बड़े स्तर पर आपने घरों ने अवैध भठियाँ लगाकर अवैध शराब का बड़े स्तर पर कारोबार किया जा रहा था ।एस एस पी देहाती ध्रुव दहिया के इलावा सुखराज सिंह डी एस पी स्पेशल ब्रांच ,विपन कुमार डी एस पी।अजनाला ,गुरप्रताप सिंह सहोता डी एस पी अटारी ,गुरिंद्रपाल सिंह डी एस पी डी ,इंस्पेक्टर हरसन्दीप सिंह इंचार्ज स्पेशल ब्रांच ,इंस्पेक्टर कपिल कौशल एस एच ओ लोपोके ,इंस्पेक्टर सरवनपाल सिंह एस एच ओ थाना मजीठा ,इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह एस एच ओ थाना जंडियाला ,एस आई मनमीत सिंह एस एच ओ थाना चाटीविंड ,एस आई हिमांशु भगत एस एच ओ थाना कत्थुनंगल ,एस आई नरिंदर सिंह एस एच ओ थाना घरिंडा ,एस आई परमिंदर कौर इंचार्ज टाउन मजीठा ,एस आई हरप्रीत कौर चौकी इंचार्ज टाउन जंडियाला गुरु के इलावा 150 के करीब फोर्स ने भाग लिया ।एस एस पी देहाती ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक पुलिस ने 525000 किलो लाहन और 1891250 एम एल अवैध शराब बरामद की उन्होंने कहा कि अवैध शराब की कमाई से बनाई गई प्रोपेर्टी को पहचान की जा रही है। जल्द ही इसको फ्रीज़ करवा दिया जाएगा।