देहाती पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ 3 मामले दर्ज 1 आरोपी किया गिरफ्तार
रिपोर्ट:- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-डी जी पी पंजाब चंडीगढ़ द्वारा नशों की रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर मुहिम चलाकर नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए निर्देश जारी किए हुए हैं ।इन निर्देशों की पालना करते हुए एस एस पी देहाती अमृतसर धृव दहिया द्वारा नशों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत 3 मामले दर्ज कर ,1 आरोपी गिरफ्तार ,अवैध शराब 41.25 लीटर और लाहन 180 किलो बरामद की है। थाना घरिंडा में गुरजीत सिंह निवासी लाहौरी मल्ल से 15,000 एम एल अवैध शराब ,थाना चाटीविंड में नरिंदर सिंह निवासी हवेली सांघना से 26 ,250 एम एल अवैध शराब और 150 किलो लाहन और थाना मत्तेवाल में सुखदेव सिंह निवासी खिद्दोवाल से 30 किलो लाहन बरामद की है।