देहाती पुलिस द्वारा 11 मामले दर्ज कर 6 आरोपी किये गिरफ्तार
रिपोर्ट:- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-एस एस पी देहाती द्वारा नशों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत थाना कंबो में मंगल सिंह निवासी भैणी गिलां से 6750 एम.एल अवैध शराब ,थाना झंडेर में साहिब सिंह निवासी मोहन भण्डारियाँ से 7500 एम।एल अवैध शराब ,थाना मत्तेवाल में अजीत सिंह निवासी बोपाराय से 6750 एम.एल अवैध शराब ,थाना राजासांसी में लक्खा सिंह निवासी राजासांसी से 7500 एम एल अवैध शराब ,थाना मेहता में बलकार सिंह निवासी डेहरीवाल थाना ख़िलचिया से 6750 एम एल अवैध शराब ,थाना मजीठा में जगरुप शाह निवासी वडाला खुर्द हाल बहक पप्पी सरपंच थाना ख़िलचिया से 15000 एम एल अवैध शराब ,थाना मजीठा में हरभजन सिंह निवासी कोटला गुज्जरा से 6750 एम एल अवैध शराब ,थाना जंडियाला गुरु में रणजीत सिंह निवासी रख देवीदासपुरा से 20 किलो लाहन ,थाना लोपोके में सुच्चा सिंह निवासी माला खेड़ी से 7500 एम एल अवैध शराब ,और थाना ख़िलचिया में कोमलप्रीत सिंह निवासी जस्सोनंगल भोर्शी राजपूतां से 150 किलो लाहन और चरण सिंह निवासी जस्सोनंगल से 150 किलो लाहन बरामद की ।इस तरह अमृतसर देहाती पुलिस द्वारा 11 मामले दर्ज कर 6 आरोपी ग्रिफ्तार ,अवैध शराब 64.5लीटर और लाहन 380 किलो बरामद की।