देश में ओमीक्रोन ने दी 21 राज्यों तक दस्तक और राजधानी दिल्ली में हुआ येलो अलर्ट लागू
रिपोर्ट :- पंकज
नई दिल्ली : देश में ओमीक्रोन ने 21 राज्यों तक दी दस्तक जी हां आपको बता दें देश में ओमिक्रोन का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा वही आपको बता दें कोरोना का यह नया वेरिएंट देश में 21 राज्यों तक जा पहुंचा है।
वही भारत देश में ओमक्रोन के मामले 781 आ चुके हैं जिनमें से 241 लोग खतरे से बाहर है वहीं देश की राजधानी दिल्ली में ओमीक्रोन के मामले सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं आपको बता दें राजधानी दिल्ली में ओमीक्रोन के मामले 238 आ चुके हैं, वही देखा जाए तो महाराष्ट्र में भी काफी ज्यादा मामले इस नए वेरिएंट के आ रहे हैं आपको बता दें महाराष्ट्र में 167 मामले इस नए वेरिएंट के आ चुके हैं वही गुजरात में 73 केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले इस नए वैरिंट के आ चुके हैं।
वही इस खतरे को देखते हुए दिल्ली में येलो अलर्ट को भी लागू किया गया और इस खतरे को देखते हुए राजधानी में नई गाइडलाइन लागू की गई :
आपको बता दें अभी कुछ दिन पहले दिल्ली में और काफी राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया था वही आपको बता दें नाइट कर्फ्यू रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक का था वही अब नाइट कर्फ्यू का टाइम रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर दिया गया
वहीं राजधानी दिल्ली में कई कार्य पर प्रतिबंध लगा दी गई है आपको बता दें ओड एवन नियम के तहत दुकानें खुलेंगे सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक दुकानें खोली जाएंगी , वही रेस्टोरेंट को सिर्फ 50% क्षमता के साथ खोला जाएगा , वही सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बंद कर दिए गए , वही स्पा, जिम, योग इंस्टिट्यूट और कई एंटरटेनमेंट वाले पार्क बंद कर दिए गए , दिल्ली मेट्रो 50% क्षमता के साथ चलेगी वही मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है , वही आपको बता दें बसे भी 50% क्षमता के साथ चलेगी ऑटो रिक्शा टैक्सी और साइकिल रिक्शा में सिर्फ 2 यात्री सफर कर सकेंगे , शादी और किसी भी अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।