दीवाली की पूजा से पहले धनतेरस पूजा का क्या है महत्व
रिपोर्ट :- पंकज भारती
नई दिल्ली : धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर, धन्वंतरि जी और मृत्यु के देवता यमराज की भी पूजा की जाती है और साथ ही में अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की जाती है । इस दिन सोने-चांदी और घर के लिए बर्तन खरीदने की भी परंपरा है। मान्यता है इस दिन विधि विधान की गई पूजा अर्चना करने से घर परिवार में सदैव सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। धनतेरस पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम 6:18 से लेकर रात को 8:12 तक का है।
( धनतेरस वाले दिन किन किन बातों का रखें ध्यान )
आपको बता दे की धनतेरस के दिन अगर कोई भी पीतल या चांदी की वस्तु खरीदे तो उसमे मिठाई या चावल भी रखें,
और आपको बता दे कि धनतेरस के दिन कोई भी स्टील, कांच या प्लास्टिक की वस्तु ना खरीदें ,और धनतेरस वाले दिन कोई भी चाकू या कैंची जैसी चीजें ना खरीदें और धनतेरस वाले दिन किसी व्यक्ति से ना ही उधार ले और ना ही किसी को उधार दे ,और उस दिन अपने घर के द्वार के सामने चप्पल या जूते ना रखें।