एस एस पी देहाती द्वारा दिवाली के उपलक्ष्य में जंडियाला गुरु में निकाला फ्लैग मार्च
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
एस एस पी देहाती द्वारा दिवाली मौके पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। उनके द्वारा जिला अमृतसर देहाती के जी ओ औऱ एस एच ओ को निर्देश जारी किए गए हैं ,इसलिए कि कोई घटना ना हो।
इसी सबंध में एस एस पी देहाती ध्रुव दहिया द्वारा जिला अमृतसर देहाती जंडियाला थाना के क्षेत्र के अंतर्गत एक फ्लैग मार्च निकाला गया। इस 9 किलोमीटर फ्लैग की शुरुआत थाना जंडियाला से की गई और सभी क्षेत्रों को कवर करते हुए वापसी में थाना जंडियाला गुरु में खत्म किया गया। इस फ्लैग मार्च में एस एस पी देहाती ध्रुव दहिया के इलावा कमलप्रीत सिंह एस पी ट्रैफिक ,सुखविंदरपाल सिंह डी एस पी जंडियाला गुरु और सब डीविजन जंडियाला के सभी एस एच ओ और चौकी इंचार्ज ने भाग लिया। इस फ्लैग मार्च को निकालने का उद्देश्य सुरक्षा का जायजा लेने को है। इसलिए कि दिवाली के मौके पर कोई लॉ एंड आर्डर की समस्या ना हो ।एस एस पी देहाती द्वारा सभी जी ओ और एस एच ओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र में सुरक्षा की स्तिथि मज़बूत करें।
जिला अमृतसर देहाती के सभी क्षेत्रों को कवर करने के लिए हाइवे पेट्रोलिंग ,पी सी आर मोटरसाइकिल औऱ रूरल रैपिड टीमों को तैयार किया गया है ।इसके इलावा उन्होंने कहा कि दिवाली के त्यौहार पर आग लगने की बहुत सारी घटनाएं होती हैं। जिसके सबंध में उन्होंने ,जिला अमृतसर देहाती के क्षेत्र में पड़ते सभी टोल प्लाज़ा पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को 24 घण्टे तैयार बार तैयार रहने के लिए कहा गया।