दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी द्वारा गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूलो को बेचे जाने व गुरु की बेअदबी केे खिलाफ प्रदर्शन
रिपोर्ट :- शुभम कुमार
नई दिल्ली:- दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी पर लगातार विपक्ष गुलक में चोरी और भ्र्ष्टाचार के आरोप लगातार लगता आ रहा है,शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना ने बताया कि 22जनवरी को कमेटी के चुनाव में जिसतरह से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुमहाराज की गद्दी की मोजूदगी में पुलिस बुलाकर ,जिन्होंने न जूते उतरे , कितनो के पास बीड़ी सिगरेट, एवं तम्बाकू भी होगा, कमेटी ने यह सब सिरसा के आदेश पर किया, गुरुदेव की बेअदबी की गई, वहीं जिस तरह से गुरुहरकीसन पब्लिक स्कूलों को बेचने का षड्यंत्र ओर कोर्ट में एफिडेविट दिया है ,इससे लगता है कमेटी बड़ा भारी घोटाला करने जा रही है ऐसा हम नही होने देंगे, इसके खिलाफ शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ,आल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के अध्य्क्ष सरदार तरविंदर सिंह मारवाह, व जागो पार्टी के जीके के साथ सैकड़ो लोगो ने रकाबगंज गुरुद्वारे से लेकर बंगला साहिब गुरुद्वारे तक जोरदार प्रदर्शन कियाहै।