दिल्ली में 1 हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली : दिल्ली में लगातार कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से हालात काफी बिगड़ते जा रहे हैं। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने इस बात का ऐलान किया है की दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसलिए दिल्ली में लॉकडाउन 1 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। सीएम केजरीवाल ने कहां की करुणा से निपटने के लिए लॉकडाउन ही एक फ्री हथियार है। इसलिए दिल्ली सरकार ने 1 हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। पहले 19 अप्रैल रात 10:00 बजे से 26 अप्रैल सुबह 6:00 बजे तक का लॉकडाउन लगाया गया था अब 3 मई सुबह 5:00 बजे तक के लिए लॉकडाउन बनाया गया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए और 357 मारते हुए अभी राजधानी दिल्ली में 93,080 मरीजों का इलाज चल रहा है।