दिल्ली में 1 मई को नहीं लगेगी लोगों को वैक्सीन
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली :-दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है लेकिन अभी तक दिल्ली में वैक्सीन नही है उपलब्ध। 1 मई से देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगो के अभियान शुरू हो रहा है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि अभी दिल्ली में वैक्सीन नहीं आई है, इस वजह से कल से वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो पाएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1 मई से 18-44 साल के लोगों को टीका लगना शुरू होना है, लेकिन अभी तक दिल्ली में वैक्सीन नहीं पहुंची है, हम लगातार कंपनी के संपर्क में बने हुए हैं, हमको उम्मीद है कि कल या परसों में वैक्सीन आएगी। साथ ही यह भी कहा है की सबसे पहले 3 लाख कोविशील्ड वैक्सीन आएगी। इसलिए अभी कल आप टीका लगवाने के लिए लाइन ना लगाए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है की जब वैक्सीन आएगी और जिस जिस का रजिस्ट्रेशन होगा उन सबको वैक्सीन लगेगी, दोनों वैक्सीन कंपनियां 67-67 लाख डोज़ हमको देंगी। साथ ही ये भी कहा है की 3 महीने में सबको वैक्सीन लग जायेगी।