दिल्ली में हरियाणा और यूपी नंबर क्या टो चलाने वालों के ऊपर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा
रिपोर्ट :- संजीव सिंह
नई दिल्ली :- राजधानी दिल्ली में कई जगह ऐसी है जहां पर यूपी और हरियाणा नंबर केे ऑटो दिल्ली में प्रवेश कर के चलतेे हैं जिन को रोकने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस सख्तत हो चुकी है और उन पर कार्रवाई भी करी जा रही है गोविंदपुरी इलाकेे के गुरु रविदास मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस ने यह अभियान चलाया और हरियाणा और यूपी नंबर के ऑटो कोो जप्त भी किया।