दिल्ली में सर्दी ने तोड़े कई साल के रिकार्ड
नई दिल्ली :- दिल्ली में सर्दी अपने पूरे शुमार पर है गुरुवार 5 दिसंबर को दिल्ली का पारा इस साल पढ़ने वाली सर्दियों में सबसे नीचे रहा जी हां गुरुवार को दिल्ली का तापमान 3 डिग्री से भी नीचे चला गया है गुरुवार को सुबह से ही आसमान में घना कोहरा छाया रहा विजिबिलिटी मानो जीरो के समान हो दिल्ली में ठंड अपने पूरे सुमार में है यह तस्वीर है आया नगर औऱ लोदी रोड इलाके की जहां पर कुछ ऑटो वाले आग जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं इनका कहना है कि इतनी ठंड में कोई भी बाहर नहीं निकल रहा लिहाजा इनके रोजगार पर भी इसका असर पड़ रहा है लेकिन इनके लिए क्योंकि सवाल रोजी-रोटी का है लिहाजा यह लोग सड़कों पर तो निकल गए हैं लेकिन ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं।