दिल्ली में लूट का विरोध करने पर छात्र को चाकू मारने वाले नाबालिग सहित गिरफ्तार
रिपोर्ट :- संजीव सिंह
नई दिल्ली :-दिल्ली के मंगोलपुरी में छात्र को ट्यूशन से घर जाते समय लूट का विरोध करने पर चाकू मारकर लूटपाट करने के मामले को सुलझाते हुए 70 सीसीटीवी खंगालने के बाद मंगोलपुरी थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है बाहरी जिले के डीसीपी परविंदर सिंह के मुताबिक पुलिस हिरासत में खड़ा ये आरोपी साहिल है जिसने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मंगोलपुरी बापू पार्क के पास ट्यूशन पढ़कर अपने घर जा रहे एक छात्र को रोककर लूटपाट की जब छात्र ने विरोध किया तो आरोपियों ने छात्र के टांग में दो चाकू मारकर उसे ₹5000 और विवो फोन लूट फरार हो गए जिसके बाद मंगोलपुरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार की टीम ने 70 कैमरे फुटेज को चेक कर आरोपियों की पहचान कर उन्हें पश्चिम विहार में पार्टी करते हुए दबोच लिया पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर 394 का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।