दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची हवा
रिपोर्ट :- कशिश
नई दिल्ली:-मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति और धीमी पड़ने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में अभी सुधार की उम्मीद नहीं है। वहीं, 6 दिसंबर के आस-पास वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फबारी की संभावना है। जिससे दिल्ली के फिर से ठंडी हवाएं चलने के साथ तापमान में गिरावट आ सकती है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिसंबर के महीने में तापमान के गिरने और हवा की गति मंद पड़ने के कारण प्रदूषण का स्तर और खराब होने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार की सुबह दिल्ली के सोनिया विहार, आनंद विहार, ओखला और आईटीओ इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया। वहीं, शहर का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 307 दर्ज किया गया।
बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति और धीमी पड़ने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में अभी सुधार की उम्मीद नहीं है। वहीं, 6 दिसंबर के आस-पास वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फबारी की संभावना है. जिससे दिल्ली के फिर से ठंडी हवाएं चलने के साथ तापमान में गिरावट आ सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 9-10 दिसंबर से एक बार फिर ठंड बढ़नी शुरू होगी और शीत लहर का प्रकोप भी बढ़ सकता है। हालांकि, दिसंबर के पहले हफ्ते में दिन के समय तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। वहीं, सुबह के समय आसमान में धुंध और कोहरा छाए रहने का अनुमान है।