दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 576 नए मामले आए, 103 मरीजों की हुई मौत
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में के मामले हुए कम। दिल्ली में लगातार करुणा के मामले में कमी देखी जा रही है पिछले 24 घंटे में 567 नए मामले सामने आए वही 103 मरीजों की मौत हुई। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव रेट भी लगातार कम हो रहे हैं मार्च के बाद 2 जून को सबसे कम पॉजिटिव रेट आई है पिछले 24 घंटे में 0.78% आई है। दिल्ली में एक्टिव केस 9,364 और कुल केस 14,27,439 है।
सिर्फ दिल्ली में ही नहीं अन्य कई राज्यों में भी कोरोना के मामले लगातार घटते जा रहे हैं।कर्नाटका में 12,768, मणिपुर में 729, चंडीगढ़ में 124, जम्मू कश्मीर में 1,718, महाराष्ट्र में 15,169 नए मामले सामने आए राज्यों में लगातार कोरोना के मामले दिन भर दिन कम हो रहे हैं लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में जो लॉकडाउन लगाया था उसका असर अब धीरे-धीरे देखने को मिला है।