दिल्ली में पकड़ा गया मास्टर मोबाइल चोर गैंग…जो अब तक 10 हज़ार मोबाइल चोरी कर चुका है

रिपोर्ट :- राकेश सोनी

दिल्ली में पकड़ा गया मास्टर मोबाइल चोर गैंग…जो अब तक 10 हज़ार मोबाइल चोरी कर चुका है साउथ वेस्ट ATS की टीम को बड़ी कामयाबी मिली।

  • दिल्ली में मोबाइल चोर का मास्टर गैंग का भंडाफोड़…120 महेंगे मोबाइल फोन में से 34 I Phone भी बरामद
  • 5 नाबालिग समेत 10 चोरों को पुलिस ने पकड़ा
  • दिल्ली के साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने 5 मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार…5 नाबालिग भी पकड़े गए
  • झारखंड से दिल्ली आकर देते थे मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम
  • ये गैंग अब करीब 10 हज़ार से ज्यादा मोबाइल चोरी कर चुका है
  • ये गैंग भीड़भाड़ वाली जगहों को करते थे टारगेट….नाबालिगों से करवाते थे चोरी
  • कई दिनों से पुलिस ने कर रही थी तलाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *