दिल्ली में पंजाब पुलिस ने किया अवैध हेरोइन बनाने के कारोबार का भंडाफोड़, 5 अफगानी गिरफ्तार
रिपोर्ट ‘- संजीव सिंह
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी 15 दिन पहले डीलर के द्वारा लिया गया था रेंट पर ये कोठी
बरामद हेरोइन की कीमत करीब 80 करोड़ बतायी जा रही है, पंजाब में जाँच के बाद हो पायेगा पूरा क्लियर
नई दिल्ली :-साउथ दिल्ली के पॉश इलाका सैनिक फार्म की कोठी नंबर 227 मे बीते कुछ दिनों से अवैध तरीके से हेरोइन (ड्रग) बनाने का कारोबार चल रहा था। जिससे पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसमे पुलिस ने 4 से 5 अफगानियों को गिरफ्तार कर 17 किलो फाइन क्वालिटी हेरोइन बारमद की है जिसका सुरुआती बाजार भाव लगभग 80 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।