दिल्ली में नए कोरोना के मरीज बढ़े ब्रिटेन वाले वायरस ने मचाया हड़कंप
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-देश में ब्रिटेन से मिले ज्यादा खतरनाक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है बुधवार को 13 नए मरीज मिले हैं यह किस प्रदेश से हैं यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कल मिले 7 मरीजों में से 1-1 यूपी तमिलनाडु आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जबकि तीन कर्नाटक के हैं। ब्रिटेन से लौटी आंध्र प्रदेश की एक महिला जो कि जिनके अंदर कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिला था 21 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उसे आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया था वहां से भागकर वह स्पेशल ट्रेन से अपने घर राजमुंद्री पहुंची थी महिला के साथ उसका बेटा भी था हालांकि बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मैं स्पेन के मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार अब अलर्ट मोड में आ गई है हेल्थ मिनिस्ट्री ने मंगलवार को बताया कि 9 से 22 दिसंबर के बीच भारत आए इंटरनेशनल पैसेंजर जो सिंप्टोमेटिक या संक्रमित पाए गए उनकी जिनोम सीक्वेंसिंग अनिवार्य कर दी गई है और जो उन्हें 31 दिसंबर तक बंद थी अब वह आगे भी रह सकती हैं। सोमवार से 22 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से लगभग 35000 यात्री भारत आए इनमें से अब तक 114 लोग कोरोनावायरस पाए गए हैं। कुछ और सैंपल्स में नए जिनोम का पता लगा जा रहा है, पॉजिटिव मिले मरीजों को राज्य में बनाए गए कोविड-19 में आइसोलेशन में रखा गया है इनके संपर्क में आए लोगों को भी अलग क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है नए संक्रमितो के संपर्क में आए दूसरे लोगों का भी पता अब लगाया जा रहा है।