दिल्ली में थम रही है कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 486 मामले आए
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होती नजर आ रही है। दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन का निर्णय लेकर बेहद सही किया क्योंकि लॉकडाउन का असर अब देखने को मिल रहा है जिस तरीके से कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है। मार्च के बाद दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे कम मामले आए हैं और साथ ही सबसे कम मौत के आंकड़े आए हैं, पिछले 24 घंटे में 487 नए मामले सामने आए और 45 मरीजों की मौत हुई।
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव रेट घटकर 0.61% हो गई है। दिल्ली में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी हो गई है क्योंकि दिल्ली में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है लेकिन जितनी भी वैक्सीन उपलब्ध है दिल्ली के लोगों को लग रही है पिछले 24 घंटे में 38126 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है जिसमें 30, 047 पहली डोज और 8079 दूसरी डोज लोगो को वैक्सीन लगाई गई है।