दिल्ली में घट रही है कोरोना संक्रमित की दर, राहत की खबर
रिपोर्ट :- कशिश
नई दिल्ली :-दिल्ली में नवंबर के महीने में RTPCR टेस्ट से सामने आए रिजल्ट की संक्रमण दर, एंटीजन टेस्ट के मुकाबले कहीं अधिक है, जबकि RTPCR टेस्ट के बजाय, दिल्ली में एंटीजन टेस्ट की संख्या कई गुना ज्यादा है।
नवंबर के महीने में कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रही और रिकॉर्ड तोड़ मामले देख चुकी देश की राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने संक्रमण दर में 45% तक गिरावट का दावा किया है। सबसे अहम बात यह है कि दिल्ली में नवंबर के महीने में RTPCR टेस्ट से सामने आए रिजल्ट की संक्रमण दर, एंटीजन टेस्ट के मुकाबले कहीं अधिक है, जबकि RTPCR टेस्ट के बजाय, दिल्ली में एंटीजन टेस्ट की संख्या कई गुना ज्यादा है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक:
– 07 नवंबर को संक्रमण दर सबसे अधिक 15.26% थी. इस दिन कुल 50,754 टेस्ट हुए थे, और 7,745 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
– 07 नवंबर को हुए कुल टेस्ट (50,754) में से RTPCR टेस्ट की संख्या 15,982 थी. इनमें से 4,827 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. इस दिन RTPCR से सामने आए रिजल्ट की संक्रमण दर 30.20% थी।
– वहीं, 07 नवंबर को एंटीजन टेस्ट कराने वालों की संख्या 34,772 थी और इनमें से 2,918 लोग पॉजिटिव पाए गए थे और इस दिन एंटीजन टेस्ट से सामने आए रिजल्ट की संक्रमण दर 8.39% थी।
– दिल्ली में 10 नवंबर को सबसे अधिक मामले दर्ज हुए थे। इस दिन अबतक के सबसे अधिक कुल 64,121 टेस्ट हुए थे और रिकॉर्ड 8,593 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 10 नवंबर को दिल्ली में संक्रमण दर 13.40% दर्ज हुई थी।
– 10 नवंबर को हुए कुल टेस्ट (64,121) में से RTPCR टेस्ट की संख्या 19,304 थी जिसमें से 5,359 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। इस दिन RTPCR से सामने आए रिजल्ट की संक्रमण दर 27.76% थी।
– वहीं, 10 नवंबर को एंटीजन टेस्ट कराने वालों की संख्या 44,817 थी और इनमें से 3,234 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। इस दिन एंटीजन टेस्ट से सामने आए रिजल्ट की संक्रमण दर 7.22% थी।
– दिल्ली में 25 नवंबर को कुल 63,266 टेस्ट हुए थे और इनमें से 5,475 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 25 नवंबर को दिल्ली में संक्रमण दर 8.65% दर्ज हुई है।
– 25 नवंबर को हुए कुल टेस्ट (63,266) में से RTPCR टेस्ट की संख्या 28,897 थी, जोकि दिल्ली में अबतक हुए RTPCR टेस्ट की सबसे बड़ी और रिकॉर्ड संख्या है।
– इस दिन 28,897 RTPCR टेस्ट में से 4,578 लोग पॉजिटिव पाए गए थे और RTPCR से सामने आए रिजल्ट की संक्रमण दर 15.84% थी।
वहीं, 25 नवंबर को एंटीजन टेस्ट कराने वालों की संख्या 34,369 थी और इनमें से 897 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। इस दिन एंटीजन टेस्ट से सामने आए रिजल्ट की संक्रमण दर 2.61% थी।
आपको बता दें कि 27 नवंबर को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 8.51% तक पहुंच गई है। दिल्ली में संक्रमण दर पिछले 3 दिनों से लगातार 9% से नीचे है। 27 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अबतक सबसे अधिक 64,455 लोगों ने टेस्ट कराया और इनमें से 5,937 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।