दिल्ली में कोरोना से 1 दिन में सबसे ज्यादा मौत, 7053 नए मामले सामने आए

रिपोर्ट :- प्रियंका झा

नई दिल्ली :-देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप थमता द‍िख नहीं रहा गुरुवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 104 मरीजों की मौत हो गई जो यहां एक दिन में इस वायरस की वजह से होने वाली मौतों की सबसे बड़ी संख्या है।

वहीं मृतकों का आंकड़ा 7332 हो चुका है वहीं इस दौरान 6462 लोग ठीक भी हो गए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 4,16,580 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं राजधानी में कोरोना रिकवरी रेट 89.19% है जबकि एक्टिव मरीज़ों की दर 9.23% यहां कोरोना डेथ रेट 1.57% है और पॉजिटिविटी रेट 11.71% है यहां फिलहाल 43,116 एक्टिव मामले है जो कि अब तक के सबसे ज़्यादा हैं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 60,229 टेस्ट हुए।

भारत में 12 नवंबर की सुबह तक कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 86,83,916 हो चुकी है पिछले 24 घंटे में देश में Covid-19 के कुल 47,905 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 550 मरीजों की मौत हुई है एक दिन में 52,718 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 80,66,501 हो चुकी है वहीं इस वायरस से अब तक कुल 1,28,121 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *