दिल्ली में कोरोना के 24 घण्टे में 66 नये मामले सामने आए कोई मौत नही

रिपोर्ट :- शिल्पा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कम होते नजर आ रहे हैं साथ ही मौत के आंकड़े भी बेहद कम हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 66 नए मामले सामने आए और बात की जाए मौत के अकड़ो की तो किसी की भी मौत पिछले 24 घंटे में नहीं हुई है। जिधर एक तरफ कोरोना के मामले घट रहे हैं दूसरी तरफ कोरोनाके कई मरीज ठीक भी हो रहे हैं पिछले 1 दिन में 52 मरीज ठीक हुए वही पॉजिटिव रेट खटकर 0.9% हो गई है। अगर बात की जाए वैक्सीनेशन की तो पिछले 24 घंटे में 36,184 लोगों को वैक्सीन लगी है उनमें से 15,730 को पहली डोज और 20,454 को दूसरी डोज लगी है। दिल्ली में कोरोना के कुल केस 14,35,844 आए हैं उनमें से 14,10,216 मरीज ठीक हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *