दिल्ली में कोरोना की मामले हुए कम पिछले 24 घंटे में 231आए नए मामले,36 की मौत
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कम होते नजर आ रहे हैं किस वजह से सभी राज्य की सरकारों ने लॉकडाउन के पाबंदियों पर धीरे धीरे ढील दी जा रही है साथ ही 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई और धीरे-धीरे सब चीज है खोली जा रही है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 231 नए मामले सामने आए और 36 मरीजों की मौत हुई, वही कोरोना की पॉजिटिव रेट घटकर 0.36% हो गई है।
दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 14,27,495 आए है और ठीक हुए मरीज की संख्या 13,99,640 अभी तक कितनी हो चुकी है। दिल्ली में वैक्सीन की कमी के बाद भी लोगों को हर रोज वैक्सीन लगाई जा रही है चाहे वह मुफ्त हो या पैसे देकर लोग लगवा रहे हैं पिछले 24 घंटे में 15,705 को वैक्सीन लगाई गई है उनमें से पहली डोज 14,846 और दुसरी डोज 859 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।