दिल्ली में ओमिक्रॉन वायरस का पहला मामला आया सामने
रिपोर्ट :- पंकज भारती
नई दिल्ली : दिल्ली में ओमिक्रॉन वायरस का पहला मामला आपको बता दें तंजानिया से आया था यात्री अब दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती है वही आपको बता दें भारत में कुल 5 केस नए वेरिएंट के सामने आए हैं वही अब नया केस दिल्ली में भी आ गया है तंजानिया से आया था यात्री और वो पाया गया ओमिक्रोन वायरस से संक्रमित।
आपको बता दें देश में नए वैरीअंट से पूरा देश भयभीत है वही देश में भी अब केस ओमिक्रॉन के अब दिन पर दिन आ रहे है , वही अभी महाराष्ट्र में 2 लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए थे वही आज दिल्ली में भी 1 व्यक्ति अब ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है।
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी शुरुआती रिपोर्ट में से संक्रमित 12 सैंपल में से 11 में नहीं मिला ओमिक्रॉन
वही ओमिक्रोन प्रभावित देशों से उड़ाने बंद हो आपको बता दे स्वास्थ मंत्री ने कहा अभी उस यात्री का इलाज हो रहा है।